खबरें फतुहा की : कोरोना को ले बीडीओ ने की बैठक, सत्येंद्र उपाध्यक्ष मनोनीत, 17 कार्यपालक सहायक का तबादला

कोरोना को ले बीडीओ ने निजी स्कूलों के संचालकों के साथ की बैठक
फतुहा। पटना के फतुहा प्रखंड मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बीडीओ धर्मवीर कुमार ने फतुहा के निजी स्कूल के संचालकों के साथ एक अहम बैठक की, जिसमें फतुहा सीएचसी प्रभारी डॉ. राजकुमार प्रसाद भी शामिल हुए। बीडीओ धर्मवीर कुमार ने सभी संचालकों से आग्रह किया कि किसी भी परिस्थिति में 12 से 14 वर्ष के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण सुनिश्चित करें। यह प्रयास हो कि किसी भी परिस्थिति में कोई बच्चा जिसकी उम्र 12 से 14 वर्ष है, उसका टीकाकरण हो एवं वैसे अभिभावक जो अपने बच्चों को टीकाकरण नहीं करवाना चाहते हैं, उन्हें समझाएं, यदि इसके बाद भी नहीं टीकाकरण करवाते हैं तो हमें सूचित करें। हम वैसे अभिभावकों से मिलकर बात करेंगे। मौके पर संजय कुमार, प्रमोद कुमार, पवन सिंह, रंजन कुंडल, कृष्णा कुमार, मनोज कुमार सहित दर्जनभर निजी विद्यालय के संचालक मौजूद थे।

सत्येंद्र जदयू व्यवसायिक उद्योग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मनोनीत
फतुहा। जदयू कार्यकर्ता जेठुली निवासी सत्येंद्र यादव जदयू के व्यवसायिक उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किए गये हैं। यह मनोनयन व्यवसायिक सेल के प्रदेश अध्यक्ष कमल कुमार नोपानी ने किया है। उनके मनोनयन से प्रकोष्ठ की मजबूत होने की संभावना जतायी गयी है। उनके मनोनयन पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंधीर यादव, नगर अध्यक्ष सतपाल सिंह, मुन्ना यादव, राम किसटो सिंह, अनुरोध कुमार, अनिल पासवान समेत कई कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।
17 कार्यपालक सहायक का तबादला
फतुहा। गुरुवार को प्रखंड कार्यालय में काम करने वाले 17 कार्यपालक सहायक का विभिन्न जगहों पर तबादला हो गया। 12 पंचायत कार्यपालक सहायक, 4 आरटीपीएस सहायक व एक प्रखंड कार्यपालक सहायक का तबादला कर दिया गया। सभी कर्मियों को बीडीओ धर्मवीर कुमार के द्वारा उनके कार्यों की सराहना करते हुए विदाई दी गयी। इस मौके पर राजस्व पदाधिकारी पल्लवी कुमारी, पंचायती राज पदाधिकारी रुपेश कुमार, बीपीएम राजेश कुमार व प्रखंड समन्वयक कविता कुमारी मौजूद थी।