सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही जारी रहेगी राजनीति,पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से मिलकर कहा
पटना। जमुई जिले में विकास की योजनाओं को लेकर तथा जदयू की सांगठनिक मजबूती को लेकर चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह मुख्यमंत्री से मिले। इस मुलाकात को लेकर पूर्व विधायक सुमित सिंह ने मीडिया को बताया कि आज अपने आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर जमुई, अंग क्षेत्र के विकास एवं अपनी पार्टी जनता दल यूनाइटेड की सांगठनिक मज़बूती के मुद्दे पर संवाद और गहन चर्चा हुई। सुमित सिंह ने बताया कि आदरणीय मुख्यमंत्री से हमेशा बहुत कुछ सीखने, जानने का अवसर मिलता है।वह सदैव उत्साहवर्द्धन एवं मार्गदर्शन करते हैं। 2010 से 2015 के दौरान उनके सानिध्य में अपने चकाई विधानसभा क्षेत्र के विकास हेतु उनका आशीष मिला। पुनः विधानसभा के सदस्य नहीं रहने के बावजूद जब कभी अपने क्षेत्र के लिए मिला, सदैव स्नेह मिला।उन्होंने कहा कि मेरे राजनीतिक अभिभावक माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ही है। उनके ही नेतृत्व में राजनीतिक दायित्व का मैं निर्वहन करूंगा। मेरा लक्ष्य अपने चकाई-सोनो, जमुई जिला एवं अंग क्षेत्र का विकास है, यह बिहार के असली विकास पुरुष के सानिध्य में ही हो सकता है, उनके नेतृत्व में काम करना गौरव की बात है। वहीं मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्रीय विकास ही है। उन्होंने बताया कि आखिर में, मैं अपने आदरणीय अध्यक्ष सह जनप्रिय मुख्यमंत्री जी का अनुगामी हूं। जनता दल यू की सांगठनिक मज़बूती एवं सरकार तथा जनता के बीच संवाद-सेतु बने रहना मेरी प्राथमिकताओं में एक है।