BIHAR : अचार संहिता उल्लंघन का मामले में उपेंद्र कुशवाहा ने किया सरेंडर, मिली जमानत

मुजफ्फरपुर। जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर किया। सुनवाई के बाद उन्हें कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दिया। बाहर निकलने के दौरान उन्होंने बातचीत करते हुए बताया कि पुराना मामला था। जिसमें उन्होंने सरेंडर किया था। माननीय कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दिया है।
बता दें कि मामला वर्ष 2019 का है। लोकसभा चुनाव के दौरान अचार संहिता लागू होने के कारण चुनावी सभा का समय चुनाव आयोग द्वारा तय किया गया था। सुबह 10 बजे से चार बजे तक ही चुनावी सभा करना था। लेकिन उपेंद्र कुशवाहा ने मीनापुर में 4.35 बजे तक सभा किया। इसके बाद सेक्टर अधिकारी राजदेव राम ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसमें चार्जशीट दायर होने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कोर्ट में सरेंडर किया। सुनवाई के बाद उन्हें जमानत दे दी गयी। इससे कुछ दिन पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद वीणा देवी समेत कई भाजपा नेता व मंत्री की भी एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी हुई थी। उन लोगों पर ट्रेन रोकने का आरोप था। कोर्ट में उपस्थित होने के बाद उनकी जमानत को बरकरार रखा गया था।
