November 8, 2024

PPU के बाहर छात्रों का हंगामा : परीक्षा फार्म में हो रही परेशानी को लेकर जताया आक्रोश, अंतिम तिथि बढ़ाने को किया प्रदर्शन

पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं लेकिन छात्रों की समस्या है कि बेवसाइट पर पैसे पेमेंट करने के बावजूद पेमेंट निरस्त हो जा रहा है। वहीं बैंक खाते से पैसे की निकासी भी हो जा रही है। इन समस्याओं को लेकर विवि के छात्रों ने मंगलवार को विवि में प्रदर्शन किया और फॉर्म भरने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाने की मांग की। मौके पर मौजूद कई छात्रों ने बताया कि उन्होंने दो बार 1400-1400 रुपए का पेमेंट किया। एक बार पेमेंट निरस्त हो गया जबकि दूसरी बार सफलतापूर्वक पेमेंट हो गया किन्तु 15 दिन बीत जाने के बाद भी निरस्त पेमेंट के पैसे खाते में वापस नहीं आए। हालांकि विवि ने कुछ ही दिन पहले नोटिस जारी कर सभी कॉलेजों से कहा है कि कॉलेज में किसी स्टाफ की नियुक्ति करे जो छात्रों की शिकायतों को विवि तक पहुंचा सके। लेकिन इसके बावजूद छात्रों ने शिकायतें विवि में नहीं पहुंच रही हैं।
अलग-अलग हैं छात्रों की शिकायतें, नही हो रहा समाधान
कई छात्रों ने यह कहा की जब पार्ट वन का प्रमोटेड फार्म भरने के लिए बेवसाइट पर अपना डिटेल्स डाल रहें हैं तो नो रिकार्ड फाउंड बता रहा है। वही अरविंद महिला कॉलेज की छात्रा प्रेरणा कुमारी और प्रीति कुमारी ने बताया कि कालेज के कर्मचारी उन्हें यूनिवर्सिटी भेजते हैं। जबकि यूनिवर्सिटी के कर्मी उन्होंने अपनी शिकायत कॉलेज में दर्ज कराने की बात कहकर वापस लौटा देते है। वही इसके साथ-साथ कई छात्रों कहना है कि उनके रजिस्ट्रेशन में जन्मतिथि गलत अंकित है। जिसमें सुधार के लिए बार-बार कालेज से यूनिवर्सिटी और यूनिवर्सिटी से कालेज भेजा जा रहा है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। इन्हीं समस्याओं से जूझ रहे विभिन्न कालेजों के सैकड़ों छात्र-छात्रा पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के गेट पर जमा थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed