February 4, 2025

जमुई के पंचभूत जंगल में चला कांबिंग ऑपरेशन,नक्सलियों के हथियार समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद

जमुई। प्रदेश के सर्वाधिक उग्रवाद प्रभावित माने जाने वाले जमुई जिला में केंद्रीय बलों द्वारा बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। प्राप्त खबरों के मुताबिक इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी उपलब्धि भी मिली है। इस सर्च ऑपरेशन मेंअर्धसैनिक बलों को जमुई के जंगल में नक्सलियों से जुड़े हुए कई आवाज वस्तुएं तथा हथियार बरामद किए गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के उग्रवाद प्रभावित हिस्सों में नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया।इस सर्च ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।जमुई के जंगलों में पुलिस के सर्च ऑपरेशन में किसी की गिरफ्तारी की सूचना अब तक नहीं है। ज्ञातव्य हो कि पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों ने कांबिंग ऑपरेशन चलाया था।जिसमें कुख्यात नक्सली कमांडर के जंगल में छुपे होने की सूचना पुलिस को मिली थी।सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम तैयार की और छापेमारी करने के लिए जमुई के खैरा के पंचभूत जंगल में पहुंची।जमुई के जंगलों में पुलिस के सर्च ऑपरेशन में कई घंटे लगे।लेकिन किसी नक्सली की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।पुलिस छापेमारी करती रही। जिसमें कई आपत्तिजनक सामान, राइफल, दवा, गोलियां और बैग बरामद हुए हैं।पंचभूत जंगल में पुलिस भारी संख्या में फोर्स के साथ पहुंची हुई थी।उम्मीद थी कि कुख्यात नक्सली कमांडर के गिरफ्तारी होगी।फिलहाल पुलिस जंगल में तैनात है। नक्सलियों की तलाश में लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा है।पुलिस सभी बरामद किए गए सामानों को जब्त कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।

You may have missed