अनंत प्रकरण-मोकामा के ललन सिंह ने साफ कहा कीचड़ मत उछालिए विधायक जी,जतायी सहानुभूति भी।
पटना।जदयू के बाहुबली नेता तथा मोकामा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ललन सिंह ने मोकामा के विधायक अनंत सिंह के तथाकथित आरोपों पर तीखा निशाना साधा है।ललन सिंह ने कहा कि कानून के भय से किसी बिल में दुबके हमारे विधायक जी पिछले कुछ दिनों से सिर्फ वीडियो में दहाड़ रहे हैं। कल रात एक वीडियो देखने को मिला जिसमें वह मेरे ऊपर कीचड़ उछाल रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाया है कि पुलिस ने जो उनका ‘पुराना पाप’ खोदकर निकाला है, उसमें मेरा भी हाथ है।उन्होनें कहा की पहली बात तो मेरा इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। दूसरा, मुझे विधायक जी से पूरी सहानुभूति है। अपने राजनीतिक भविष्य पर पूर्णविराम लगता देख उनका दिमाग हिल गया है। सिर से सत्ता और प्रभुता का नशा उतरते ही वो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और कुछ भी अगड़म-बगड़म बोले जा रहे हैं।दिनकर जी ने कहा है न – जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है। इनका करीब-करीब वही हाल है।
सोशल मीडिया में जारी अपने पोस्ट के माध्यम से ललन सिंह ने कहा कि विधायक जी, मैं आपके खिलाफ जनता की अदालत में लड़ा हूँ और डंके की चोट पर लड़ा हूँ। भले ही मैं मूंछ पर ताव देने का खोखला दिखावा नहीं करता, लेकिन मैं आमने-सामने की लड़ाई लड़ने में यकीन रखता हूँ। विचारों और मुद्दों की ये लड़ाई मैं तब तक लड़ता रहूँगा जब तक मोकामा को आपके अहंकारी और हाहाकारी शासन से मुक्ति न दिला दूँ। माना कि आपको मारीच की तरह मायाजाल फैलाकर सस्ती सहानुभूति बटोरना खूब आता है, लेकिन आप मोकामा की जनता को मूर्ख नहीं समझिए। आप काजू की रोटी खाते होंगे लेकिन गेहूं की रोटी खाने वाले लोग इतने नादान नहीं होते हैं जितने आप समझ रहें है। इतना बड़ा एम्पायर खड़ा करने के लिए आपने क्या-क्या ‘राजसूय यज्ञ’ किये हैं…सबको मालूम है। इसलिए अब पुराने पैंतरे नहीं चलेंगे। उल्लेखनीय है कि कल अपने तीसरे वीडियो को जारी करते वक्त मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह जो फिलहाल फरार हैं ने अपने खिलाफ षड्यंत्र में मोकामा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नलिनी रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह पर शामिल होने का आरोप लगाया था।