अररिया में सनकी पिता ने अपने इकलौते बेटे को मार डाला, गला दबाकर की हत्या, मची सनसनी

अररिया। बिहार के अररिया जिले में सनकी पिता ने अपने इकलौते सात साल के बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता ने मौके से भागने की कोशिश की लेकिन ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दिल दहला देने वाली यह घटना पलासी थाना क्षेत्र के चौरी गांव स्थित वार्ड नंबर तीन की है। आरोपी का नाम संजय शर्मा उर्फ सुतिहार है। संजय ने अपने बेटे की जान क्यों ली, अभी तक इसका खुलासा नहीं हो पाया है लेकिन इलाके के लोगों का कहना है कि नशे की हालत में उसने वारदात को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी ओर मृत बच्चे की मां ने अपने पति के खिलाफ पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में संजय के नशे में होने की बात नहीं कही गई है। वारदात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मच गया है, जबकि गांव के लोग सकते में हैं। मृतक की मां बबिता देवी ने बताया कि उनका पति गुस्सैल प्रवृत्ति का है।

बताया जा रहा हैं की वे बराबर मेरे तथा बच्चों के साथ मारपीट करते हैं। वही बबीता देवी ने आगे बताया कि 23 मई की देर शाम को वह अपने बेटे आकाश शर्मा को गोद में लेकर खाना पका रही थी। इसी क्रम में उनका पति संजय शर्मा उर्फ सुतिहार वहां आया और बदसलूकी करने लगे। मना करने पर मारपीट करने लगे। बचाव करने आयी उनकी बड़ी बेटी के साथ भी मारपीट किया गया। इस दौरान उनकी बेटी भागकर पड़ोसी को बुलाने के लिए चली गयी। इस बीच संजय ने बबीता की गोद से बेटे को जबरन छीनकर गला दबाने लगा। दम घुंटने से बच्चे की मौत हो गई। बेटे को मरा देख संजय शर्मा शव पटककर भागने लगा लेकिन तब तक वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। पूर्व मुखिया कुलानंद राम घटना की निंदा करते हुए हत्यारे को कठोर सजा दिलाने की मांग की है।