एलपीजी टैंकर और ट्रैक्टर में भिडंत, टला बड़ा हादसा
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2018/09/WhatsApp-Image-2018-09-05-at-8.18.23-AM-1024x768.jpeg)
पटना सिटी । बाइपास थाना के मोड़ के पास एनएच 30 पर एलपीजी लदा टैंकर और ट्रैक्टर के बीच सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में तीन लोग घायल हो गए। टैंकर भी रोड पर पटल गया। इससे दीदारगंज की ओर से आने वाला वाहन को दूसरे छोर से गुजरना पड़ा। इस कारण से कुछ घंटा जाम की स्थिति बनी रही।
ट्रैक्टर हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त
दरअसल ट्रैक्टर फतुहा से सीमेंट लोड कर गायघाट में अनलोड करने के बाद वापस लौट रहा था। वह एनएच के गलत छोर से जा रहा था। इसी दौरान दीदारगंज कु ओर से आ रहे लॉरी टैंकर से सीधी टक्कर हो गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक परीक्षण राय और खलासी नन्हकी राय घायल हो गया। ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर भी एनएच पर पलट गया। इसके बाद बाइपास थाना के एसएचओ शशिशेखर चौहान सदल-बल पहुंच यातायात को रोक दिया। दरअसल वे जानना चाह रहे थे रसोई गैस लदा होने और वाहन के पलटने से कहीं गैस लीकेज तो नहीं कर रहा है। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद वाहन को क्रेन की मदद से किनारे किया गया। वहीं घायल ट्रैक्टर के चालक-खलासी का इलाज एनएमसीएच में कराया गया। तीसरा घायल राहगीर को इलाज के लिए कहां ले जाया गया। उसका नाम-पता कि जानकारी नहीं मिल सकी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)