January 15, 2025

प्रेरणादायी कार्य करने वाले 30 लोगों को सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी शिक्षक सम्मान

पटना। समाज के लिए प्रेरणादायी कार्य कर बिहार का मान बढ़ाने वाले 30 लोगों को बुधवार को सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। सुकृष्णा कॉमर्स अकेडमी द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर सुकृष्णा कॉमर्स एकेडमी शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बेली रोड स्थित होटल एवीआर में किया गया।
समारोह का उद्धघाटन सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह, एमएलसी संजय पासवान, एमिटी यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ. टी आर वेंकटेश, निदेशक डॉ. विवेकानंद, एसएन गुहा, बी के सिंह, विजय प्रकाश व गुलाब चंद राम जैशवाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम  की अध्यक्षता कर रहे एकेडमी के निदेशक सीए विनय कुमार व विवेक कुमार द्वारा आगत अतिथिओं का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
समारोह में अलग-अलग विधाओं में महारथ हासिल करने वाले बिहारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें कोरियोग्राफर मौसम शर्मा, गायक सत्येंद्र संगीत, पत्रकार अमिताभ ओझा, रत्ना पुरकायस्था, बिग एफएम आरजे स्वेता, रेडियो मिर्ची आरजे शशि, फैशन डिजाइनर नितीश चंद्रा, साकेत प्रियदर्शी, शिक्षाविद गुरु रहमान, डॉ. एस एन गुहा, डॉ. राजीव वर्मा, डॉ. वी के सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक व एकेडमी के निदेशक सीए विनय कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को सम्मानित करना है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में बिहार का नाम रौशन किया है एवं समाज के लिए प्रेरणादायी कार्य किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed