December 16, 2024

प्रदेश में आज से 2 दिनों के लिए तेज़ बारिश का अलर्ट जारी, लोगों को मिलेगी थोड़ी राहत

पटना। इस समय तपती गर्मी से उत्तर भारत के ज्यादातर राज्य बुरी तरह से प्रभावित हैं। वहीं बिहार के लोगों को अगले दो दिन प्रचंड गर्मी और लू से कुछ राहत के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, सूबे के 30 से ज्यादा जिलों में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बादल छाने की वजह से चिलचिलाती धूप से आम लोगों को राहत मिलेगी। गया, औरंगाबाद, बांका, जमुई, कैमूर, नवादा और रोहतास में प्रचंड गर्मी का असर नजर आएगा। वहीं बाकी जिलों में लोगों को मौसम से थोड़ी राहत मिलेगी।

जानकारी के अनुसार, अधिकतम तापमान की बात करें तो शुक्रवार को सबसे गर्म औरंगाबाद रहा, जहां पारा 44.2 डिग्री दर्ज किया गया। गया में तापमान 44.1, नवादा में 40.8, रोहतास में 43.8, बक्सर में 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मौसम विभाग ने 30 अप्रैल और एक मई को सूबे के ज्यादातर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। गया, औरंगाबाद, बांका, जमुई, कैमूर, नवादा और रोहतास में लोगों को इस दौरान तपती गर्मी से राहत के आसार कम है। वहीं अन्य 31 जिलों में आंधी-पानी की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। इन जिलों में आंधी की रफ्तार 30 से 50 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है। ऐसे में मौसम बदलने पर लोगों को खास सावधानी बरतने की बात भी विभाग की ओर से कही गई है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed