मुंगेर : दवा दुकानदारों पर फायरिंग के विरोध में ड्रगिस्ट एसोसिएशन का प्रदर्शन, सभी दवा दुकानें आज हुई बंद
मुंगेर, बिहार। मुंगेर में गुरुवार की देर रात्रि सदर अस्पताल के समीप तीन दवा दुकानदारों के दुकान पर गोलीबारी के विरोध में मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आवाहन पर शुक्रवार को सदर अस्पताल के आसपास की सभी दवा दुकानें बन्द है। देर रात अपराधियों ने रंगदारी की मांग को लेकर दुकानदारों पर किया था ताबड़तोड़ गोलीबारी। चार गोलियां दुकान पर चलाई गई थी। इसी के विरोध में आज दुकाने बंद है। मुंगेर जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ललन कुमार एवं सचिव अभिषेक कुमार बॉबी ने कहा कि दवा दुकानदार बिना किसी सुरक्षा के रात भर दुकानें खोलकर मरीजों की सेवा में लगा रहता है। अब अपराधी दुकान पर आकर रंगदारी लेंगे। तभी दुकान चला पाएंगे। यह कहां का इंसाफ है। हमारे दुकानदार भाई इसका विरोध किए तो वह लोग दुकान पर आकर फायरिंग कर दिए। इसमें 3 दुकानदार बाल-बाल बचे।
गिरफ़्तारी नही हुई तो दवा दुकानें अनिश्चितकाल तक होंगी बंद
दुकानदारों का कहना हैं की हम लोगों ने कोतवाली थाना में दो नामजद एवं अन्य अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस घटना के विरोध में आज सदर अस्पताल के आसपास की सभी दवा दुकानें बंद है। आज शुक्रवार की शाम एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई है। बैठक के बाद संघर्ष और तेज करने का निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर आज अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तो संभवत आने वाले दिनों में पूरे जिले में अनिश्चितकालीन दवा दुकानें बंद हो सकती है।