औरंगाबाद में बस ने छात्र को मारी टक्कर, युवक जख्मी, लोगों ने सड़क जाम कर की तोड़फोड़
औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में एक यात्री बस ने सोमवार को स्कूल जा रहे एक छात्र को टक्कर मार दी। इसके कारण वह जख्मी हो गया। घटना फेसर थाना क्षेत्र के बसडीहा गांव के पास की है। जख्मी छात्र पियूष कुमार बसडीहा का ही रहने वाली है। घटना के बाद आनन-फानन में जख्मी छात्र को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा हैं की छात्र अपने घर से स्कूल के लिए निकला था। जैसे ही वह बसडीहा हाई स्कूल समीप पहुंचा की यात्री बस टक्कर मार दी। इसके कारण वह जख्मी हो गया।
घटना के बाद आसपास के लोग पढ़कर मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भिजवाया। वहीं, घटना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गए और बस में तोड़फोड़ की। लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया। इसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़क जाम की सूचना मिलते ही फेसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने कर जाम हटवाया।