December 16, 2024

बाढ़ : एक ही कमरे में चलता है 1 से 5वीं तक की क्लास, बच्चों को ना हरी सब्जी और ना मौसमी फल नसीब

बाढ़। पटना के बाढ़ प्रखंड के सरकटी सैदपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय इस्माइलपुर का हाल बेहाल है। इस विद्यालय में करीब 80 बच्चे को पढ़ाने के लिए 3 शिक्षक की पदस्थापना की गई है। इसके बावजूद शुक्रवार को महज 40 के आसपास बच्चे देखे गए। एक प्रधान शिक्षिका स्पेशल लिव के चलते विद्यालय में नहीं थी। जबकि 2 शिक्षक एक ही कमरे में बच्चों को पढ़ाते देखे गए। इस दौरान विद्यालय के मध्याह्न भोजन का हाल बेहाल दिया। बच्चों को शुक्रवार को मिलने वाले छोला-चावल और सलाद की जगह दाल-भात और चोखा बनाते रसोईयों नजर आयी। विद्यालय प्रबंधन की लापरवाही से गैस की जगह जलावन पर भोजन बनाया जा रहा था। एक कमरे में गांव के मंदिर निर्माण के लिए मंगवाए गए सीमेंट को रखा गया है, वहीं एक ही कमरे में सारे बच्चों को बैठा कर पढ़ाई के नाम पर औपचारिकता पूर्ण किया जा रहा था।


जब इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी शिक्षक से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि प्रधान शिक्षिका इसकी जवाब देंगी। वही बच्चे के अभिभावक ने बताया कि आज तक बच्चों को मौसमी फल नसीब नहीं हुआ है और सिर्फ आलू की सब्जी बनाई जाती है, जिसके चलते बच्चे कुपोषण का शिकार भी हो रहे हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed