February 24, 2025

IPL पर बढ़ा कोरोना का खतरा; दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो समेत एक खिलाडी हुए संक्रमित, पूरी टीम क्वारंटीन

खेल। आईपीएल के 15वें सीजन में कोरोना वायरल की घुसपैठ हो गई है। ऋषभ पंत की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स को क्वारंटीन कर दिया गया है। बीते कुछ दिनों पहले ही दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना संक्रमित हुए थे। दिल्ली कैपिटल्स का अलगा मैच पुणे में होना है। पूरी टीम को इस मैच के लिए रवाना होना था, लेकिन सभी खिलाड़ियों को होटल में ही रोक दिया गया है। अब बारी-बारी से सभी खिलाड़ियो का कोविड टेस्ट होगा, जिसके बाद ही अगला फैसला लिया जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में अपना अगला मुकाबला आगामी 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। ये मैच पुण के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित किया गया है। इसके लिए दिल्ली की टीम 18 अप्रैल को ही पुणे के लिए रवाना होने वाली थी, इतने में ही पैट्रिक फरहार्ट के कोरोना संक्रमित होने के चलते पूरी टीम को मुंबई के होटल में ही रोक दिया गया और क्वारंटीन कर दिया गया है।

रैपिड टेस्ट में एक खिलाड़ी भी कोविड पॉजिटिव

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पैट्रिक फरहार्ट के बाद दिल्ली कैपिटल्स का एक खिलाड़ी भी रैपिड एंटिजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाया गया है। यही सबसे बड़ी वजह है, जिसके चलते दिल्ली फेंचाइजी ने कोविड को लेकर ये फैसला किया है। अब सारे खिलाड़ियों का RT-PCR टेस्ट कराया जा रहा है।

पिछले साल आईपीएल ने झेली थी कोरोना की मार

आईपीएल के 15वें सीजन में भी कोरोना का भारी प्रभाव देखने को मिला था। कोरोना के दूसरी लहर की मार देखने को मिली थी। महामारी के चलते 4 मई 2021 को आईपीएल को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था। उस समय तक लीग में कुल 29 मैच हुए थे। पिछली बार सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा को कोरोना वायरस ने अपनी जद में ले लिया था। हालांकि बाद में बीसीसीआई ने बचे मुकाबलों को UAE में आयोजित कराया था।

You may have missed