बोचहां उपचुनाव में राजद की रिकॉर्ड जीत, अमर पासवान ने बीजेपी की बेबी कुमारी को 36653 वोटों से हराया

पटना। बिहार की सियासत की धुरी बन चुकी बिहार के मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। आरजेडी के अमर पासवान ने रिकॉर्ड मतों से बीजेपी की प्रत्याशी को हरा दिया है। आरजेडी प्रत्याशी अमर पासवान ने बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी को 36653 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया है। राजद के अमर पासवान को 82562 वोट मिले हैं। वहीं बीजेपी की बेबी कुमारी को 45909 और VIP की गीता कुमारी को 29279 वोट मिले हैं। इससे पहले तेजस्वी यादव ने आप सभी को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि बोचहां के जनता मालिकों को हार्दिक धन्यवाद। विधानसभा उपचुनाव में बेरोजगारी, महंगाई एवं बदहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि व विधि व्यवस्था से त्रस्त जनता ने डबल इंजन सरकार तथा अवसरवादी NDA ठगबंधन में शामिल 4 दलों की जनविरोधी नीतियों व अहंकार को अकेले परास्त करने का न्यायप्रिय कार्य किया है। वहीं राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि अगर PM भी बोचहां आते तो भी NDA हारती चुनाव। यहां जनता और भ्रष्ट सरकार के बीच लड़ाई थी।
यह इस सरकार के खिलाफ जनता का जनविद्रोह है : जगदानंद सिंह
इस शानदार जीत पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने खुशी जाहिर की है। जगदानंद सिंह ने कहा कि यह जनता की जीत है। यह सरकार और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता का जनविद्रोह है। जनता ने पूरे देश को अपना संदेश सुनाया है। इस शानदार जीत के साथ ही फखऊ प्रत्याशी अमर पासवान ने इतिहास रच दिया है। दरअसल अमर पासवान अपने दिवंगत पिता मुसाफिर पासवान से भी ज्यादा वोट हासिल किया। आरजेडी को 48.52% वोट मिला है, जो उनके दिवंगत पिता मुसाफिर पासवान के वोट से करीब 6 फीसदी अधिक है। मुसाफिर पासवान को 2020 विधानसभा चुनाव में 42.6% वोट मिला था। श्कढ प्रत्याशी के तौर पर लड़े मुसाफिर पासवान का निधन हो चुका है। जिसकी वजह से बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को उपचुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमें 59.8% लोगों ने मतदान किया था। उपचुनाव में तीन महिलाएं और 10 पुरुष सहित 13 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें राजद के अमर कुमार पासवान, वीआईपी की गीता कुमारी, भाजपा की बेबी कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी तरूण चौधरी और एआईएमआईएम की रिंकी देवी सहित कई निर्दलीय चुनाव लड़े। बोचहां उपचुनाव में मुकाबला मुख्य रूप से बीजेपी, राजद और वीआईपी के बीच रहा। वहीं आरजेडी के उम्मीदवार सब पर भारी पड़ गए।

You may have missed