बिहार में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल : 22 बीडीओ का सामूहिक तबादला, जानिए कौन कहां गया
पटना। बिहार में बड़ी प्रशासनिक फेरबदल हुई है। राज्य के 22 प्रखंडों के प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) का सामूहिक तबादला कर दिया गया हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने ग्रामीण विकास सेवा के 22 अधिकारियों को प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं ग्रामीण विकास पदाधिकारी के दायित्व सौंपे हैं। इन अधिकारियों में अधिकांश प्रतीक्षारत या सहायक परियोजना पदाधिकारी का दायित्व निभा रहे थे। पिछले साल 7 सितंबर को पंचायत चुनाव से पहले 56 प्रखंडों के बीडीओ के स्थानातंरण के बाद से यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल है।
कौन कहां गया
उपेंद्र दास को रफीगंज, अरुण कुमार को हनुमाननगर तथा रज्जनलाल निगम को बसंतपुर का बीडीओ बनाया गया है। मो. मुर्शीद अंसारी कदवा, राजाराम पंडित गोगरी, अमित कुमार सिकंदरा और उमेश कुमार सिंह गौडाबौराम भेजे गए हैं। सुभाष कुमार को मंसूरचक, कुंदन कुमार को चेरिया बरियारपुर, गोपाल कृष्णन को नवगछिया तो राजीव रंजन कुमार को खरीक भेजा गया हे। कृष्ष्ण मुरारी हरलाखी गए हैं तो प्रेम कुमार कतरीसराय एवं तेज प्रताप त्यागी सुगौली भेजे गए हैं। इसी तरह जनार्दन तिवारी को सासाराम, उदय कुमार को गौरोल, सुशील कुमार को वैशाली तथा मो. एजाज आलम को घाट कुसुम्भा स्थानांतरित किया गया है। मधु कुमारी सलखुआ भेजी गईं हैं। संतोष कुमार मिश्र इसुआपुर, सुधीर कुमार मढौरा तथा सुशील कुमार को नवीगंज प्रखंड का दायित्व सौंपा गया है।