PATNA : बिहटा में अवैध बालू खनन पर एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 32 लोग गिरफ्तार, 12 जेसीबी समेत कई सामान जब्त
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बिहार एसटीएफ की टीम ने अवैध बालू खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ की टीम ने बिहटा के सोन दियारा इलाके में छापेमारी कर एक साथ 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एसटीएफ की टीम ने रायफल और कारतूस के साथ साथ 12 जेसीबी, 8 बाइक और 22 मोबाइल को जब्त किया है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से बालू माफिया में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार सभी अपराधियों पर अवैध बालू खनन करने और रंगदारी वसूलने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, इसके पहले भी अवैध बालू खनन को लेकर इलाके में दो बार फायरिंग हो चुकी है। वही इन घटनाओं के बाद गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने छापेमारी कर 32 अपराधियों को धर दबोचा। इस अभियान के बाद बिहार एसटीएफ इसे बड़ी सफलता मान रही है। एसटीएफ ने कहा हैं की अवैध बालू खनन के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।