December 16, 2024

खबरें फतुहा की : सांसद ने किया टीकाकरण के लिए प्रेरित, मंहगाई के खिलाफ खोला मोर्चा, एमएलसी का भव्य स्वागत

सांसद ने किया स्कूली बच्चों को टीकाकरण के लिए प्रेरित
फतुहा। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद रविशंकर प्रसाद फतुहा हाईस्कूल पहुंचे तथा स्कूली बच्चों से मिलकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया। इसके बाद स्कूल में स्थापित कोविड टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में राज्य स्तर पर छठा स्थान लाने वाले जैकी कुमार व प्रखंड स्तर पर दूसरे स्थान पाने वाले प्रकाश कुमार को स्कूल में बुलाकर सम्मानित किया। उन्होने स्कूल मेअं छात्राओं की संख्या अधिक देखे जाने पर प्रसन्नता जताते हुए कहा कि अब समाज में काफी बदलाव आ रहा है। आधी आबादी अब हर मोर्चे पर सफल हो रही है। इसके पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री का हाईस्कूल प्राचार्य सुभाषचंद्र के द्वारा स्कूल परिसर में भव्य स्वागत किया गया। इस दरम्यान ई. सत्येंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, शोभा देवी,अनामिका अग्रवाल, अभिषेक झा, अरुण झा, विवेक मोदनवाल, सुनील वर्मा, विक्की सिंह, दिनेश कुमार समेत भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

माले ने मंहगाई के खिलाफ खोला मोर्चा


फतुहा। मंगलवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने मंहगाई के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए राष्ट्रव्यापी विरोध मार्च निकाला तथा केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। विरोध मार्च महारानी चौक से होते हुए चौराहा पहुंची, जहां कार्यकर्ताओं ने प्रखंड सचिव शैलेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया। प्रखंड सचिव ने बताया कि महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है। गरीबों का निवाला छीना जा रहा है। लेकिन केंद्र सरकार इन मुद्दे पर मौन साधकर सिर्फ कापोर्रेट जगत को मदद पहुंचाने में लगा है। महंगाई पर तत्काल नियंत्रण नहीं किया गया तो जल्द ही पूरे भारत में उग्र आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पंकज यादव, दीना साव,राम प्रवेश दास, रविंद्र पासवान, सुशीला देवी, अवधेश कुमार, सुदामा रविदास समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एमएलसी कार्तिकेय कुमार का भव्य स्वागत


फतुहा। मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं द्वारा वाणी पुस्तकालय के निकट राजद के नवनिर्वाचित एमएलसी कार्तिकेय कुमार का भव्य स्वागत किया गया। वह पटना से अपने घर वापस लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में विकास करने का आश्वासन दिया। मौके पर कार्यकर्ताओं में दयानंद प्रसाद, अरविन्द कुमार, मनोज कुमार, आकाश कुमार, रंधीर कुमार, रमेश कुमार, भोला सिंह समेत कई लोग शामिल थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed