December 16, 2024

बिहार के मो. सुलेमान ने हनुमान की पेंटिंग बना जीता ‘आर्ट्स एक्सीलेंसी अवार्ड’

* आर्ट्स क्राफ्ट द्वारा आयोजित किया गया था संकटमोचन अंतरराष्ट्रीय कला प्रतियोगिता
* 10 देशों से 208 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
* पैर से पेंटिंग बनानेवाले को मिला पॉपुलर अवार्ड


पटना। भारत के कला को पूरी दुनिया में बढ़ावा देनेवाली ‘आर्ट्स क्राफ्ट’ संस्था के संकटमोचन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार के मो. सुलेमान ने ‘आर्ट्स एक्सीलेंसी अवार्ड’ जीता है। इस प्रतियोगिता में हनुमान चालीसा या रामायण के किसी चौपाई के आधार पर भगवान हनुमान की पेंटिंग बनानी थी। मो. सुलेमान ने ‘सूक्ष्म रूप धरि सियहिं दिखावा, विकट रूप धरि लंक जरावा…’ चौपाई पर पेंटिंग बनाई, जिसे ज्यूरी ने एक्सीलेंसी अवार्ड के लिए चयनित किया। मो. सुलेमान समस्तीपुर के दलसिंहसराय के रहनेवाले हैं। इस प्रतियोगिता में 10 देशों के कलाकार भाग लिए, जिसमें पाकिस्तान के भी कलाकार शामिल रहे।
आर्ट्स क्रॉफ्ट के संस्थापक और बेगुसराय के निवासी अनिल केजरीवाल ने प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की घोषणा की। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर विशाखापत्तनम के श्रीनिवास राव कनुमुरी रहे। इन्हें 25,000 रुपये की नकद राशि दी गई। कर्नाटक के बैंगलोर के सुधीर मेहर की कलाकृति के लिए 20,000 रुपये का दूसरा पुरस्कार। गुजरात के आणंद के किशोर आर नरखाड़ीवाला की कलाकृति के लिए 15,000 रुपये का तीसरा पुरस्कार और ट्रॉफी की घोषणा की गई। इनके अलावा विजेता कलाकारों को 25 से अधिक नकद पुरस्कार, ट्राफियां , सर्वश्रेष्ठ कलाकृतियों के लिए 25 उत्कृष्टता प्रमाण पत्र और पदक दिए गए हैं। हाथ नहीं होने की वजह से पैर से पेंटिंग बनानेवाले राजस्थान के सरस्वती शर्मा को पॉपुलर च्वाइस अवार्ड दिया गया। पूरा कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर हुआ। पिछले दो माह से यह प्रतियोगिता चल रही थी। श्री केजरीवाल ने बताया कि भारत के अलावा फिलीपींस, अमेरिका, क्यूबा, नेपाल, पाकिस्तान और फिलीपींस के 208 कलाकारों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। इसमें 10 मुस्लिम और 10 ईसाई कलाकार थे। वहीं बिहार से भी 10 कलाकार थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed