पाकिस्तान की जेल में 12 सालों से बंद बक्सर का छवि आएगा घर, जानिए पूरा मामला
बक्सर। 12 साल पहले बक्सर जिले के चौसा प्रखंड के खिलाफतपुर से भटककर पाकिस्तान चले गए छवि मुसहर की मंगलवार को घर वापसी होने वाली है। छवि को पंजाब के गुरुदासपुर से लाने के लिए बक्सर से एक टीम भेजी गई है। दो दिन पूर्व पाकिस्तानी सैनिकों ने अटारी बार्डर पर छवि मुसहर को बीएसएफ के जवानों के सुपुर्द किया था। अभी वह पंजाब के गुरुदासपुर जिला प्रशासन की निगरानी में है। एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बक्सर से पुलिस टीम तमाम कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रविवार को ही छवि को गुरुदासपुर से बक्सर लाने के लिए चल चुकी है। मंगलवार को किसी भी समय छवि बक्सर पहुंच जाएगा।
घरवालों ने मृत जानकार कर दिया अंतिम संस्कार, पत्नी ने कर ली दूसरी शादी
इधर, बेटे के घर लौटने की खुशी में मां वृति देवी के मुंह से बोल नहीं फूट रहे। कहा, भगवान ने उनकी फरियाद सुन ली है। बेटे के घर आने पर वह कुल देवता की पूजा करेंगी, साथ ही मोहल्ले में भोज करेंगी। बड़े भाई रवि ने ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त किया। छोटे भाई गोरख ने बताया कि रविवार को भाई से बात हुई थी, उसने बताया कि वह बिल्कुल ठीक है। 2009 में चौसा के खिलाफतपुर का रहने वाला शादीशुदा छवि मुसहर अचानक घर से गायब हो गया था। तमाम खोजबीन के बाद कहीं पता नहीं चलने पर उसे मृत समझकर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था। छवि के अंतिम संस्कार के बाद उसकी पत्नी ने भी किसी दूसरे के साथ शादी कर अपना घर बसा लिया। वह अपने साथ अपने एकमात्र पुत्र को भी लेते गई।
पाकिस्तान सरकार की सूचना पर विदेश मंत्रालय ने मांगी थी रिपोर्ट
पिछले वर्ष दिसम्बर माह में पाकिस्तान सरकार ने विदेश मंत्रालय को जानकारी दी थी कि छवि मुसहर नामक युवक पाकिस्तान की जेल में बंद है। तब विदेश मंत्रालय ने उसकी पहचान के लिए बक्सर जिला प्रशासन को ई-मेल किया था। बक्सर मुफस्सिल थाने की पुलिस खिलाफतपुर स्थित उसके घर पर पहुंची तो छवि की पहचान पुष्ट हुई थी। इसके बाद पाकिस्तान जेल से उसकी रिहाई संभव हो सकी हैं।