सीएम नीतीश पर हमलावर हुए तेजप्रताप यादव, बोले- बिहार में दारुबंदी बहुत हुई, हिम्मत हैं तो रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये
पटना। राजद नेता व विधायक तेजप्रताप यादव ने एक नये मसले पर उन्हें घेरा है। अपने ताजा ट्वीट में तेजप्रताप यादव ने एक ओर शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है वहीं, उनसे रजनीगंधा-तुलसी भी बंद कराने की मांग की है। तेजप्रताप यादव का यह ट्वीट तेजी से वायरल भी हो रहा है। लोग सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी कर रहे हैं। अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने लिखा है की नीतीश चाचा ये दारूबंदी बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये। कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे। मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी। तेजप्रताप का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग पर इस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इसके पहले साल 2017 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में वापसी कर ली थी, तब एक साल बाद ही फिर से महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी की चर्चा शुरू हो गई थी। तब साल 2018 में तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के बंगले पर एक पोस्टर दिखाया जिसमें नीतीश चाचा, नो एंट्री लिखा हुआ था, वही अब अचानक तेजप्रताप ने एंट्री नीतीश चाचा लिखा है। जिसको लेकर बिहार में सियासत तेज़ हो गई हैं।