बाढ़ : श्राद्ध कर्म के बाद गंगा में स्नान करने आए झारखंड निवासी डूबे, परिजनों में मची चीख पुकार
बाढ़। सोमवार की सुबह बाढ़ के उमानाथ गंगा घाट पर स्नान करने आये 17 वर्षीय युवक डूब गया। सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंचकर स्थानीय गोताखोर तथा नाव से जाल बिछाकर शव को ढूंढने का प्रयास शुरू कर दिया। खबर लिखे जाने तक डूबने वाले युवक का कोई अता-पता नही चला है। हालांकि खोजबीन की प्रक्रिया जारी है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि झारखंड से पूरा परिवार गंगा स्नान करने के लिए उमानाथ घाट पर आया था। हालांकि इस बाबत डूबने वाले युवक के पिता संजय कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनकी मां के श्राद्धकर्म खत्म होने के बाद शुद्धिकरण के लिए गंगा नदी में स्नान करने के लिए पूरे परिवार के साथ यहां आए थे। लड़का साथ में ही स्नान कर रहा था, लेकिन सीढ़ी पर स्नान करते-करते गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। मुझे भी तैरना नहीं आता था इसलिए मैंने दूर से ही बचाने की कोशिश की व हल्ला किया, लेकिन तब तक वह डूब गया। स्थानीय लोगों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पूरे परिवार के बीच मातम की स्थिति बनी हुई है और घाट पर ही सभी का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है। इस बाबत जब प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि गोताखोर की टीम मंगाई जा रही है, ताकि जल्द से जल्द बॉडी को ढूंढा जा सके। बात दे कि संजय कुमार झारखंड के गिरिडीह जिला के पिहरा गांव के निवासी हैं। डूबने वाले युवक का नाम उज्ज्वल राज उर्फ शानू बताया जाता है। पुलिस फिलहाल शव की तलाश में जुटी है।