PATNA : महिलाओं, बुजुर्गों, लाचारों के लिए प्रेमलोक मिशन स्कूल में शुरू हुआ अन्नपूर्णा रसोई
फुलवारी शरीफ। रामनवमी की पूर्व संध्या पर संपतचक प्रखंड के बैरिया मां शारदापुरम प्रेमलोक मिशन स्कूल परिसर में भजन करें, भोजन करें विषय पर मां अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया गया। पटना और आसपास के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बुजुर्ग, लाचार और असहाय व महिलाओं के लिए रहने व खाने-पीने का पूरा इंतजाम स्कूल परिसर में किया गया है। ऐसे सभी बंधु जिनके परिवार वालों ने उन्हें छोड़ दिया है या वे अपने जीवन को जीने में असमर्थ और असहाय महसूस कर रहे हैं अथवा बीमारी की वजह से उनका जीना दुश्वार हो गया है, उनके लिए स्कूल में दरवाजे खुले हुए हैं।
प्रेमलोक मिशन स्कूल के निदेशक गुरु प्रेम ने बताया कि बुजुर्गों और सहयोग गरीबो लाचारों को प्रेमालोक मीशन के द्वारा मां अन्नपूर्णा रसोई के जरिये भजन करें-भोजन करें (प्रसाद ग्रहण) कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं, बुजुर्गों, लाचारों को परिवार के लोग असहाय छोड़ देते हैं, उनके लिए आश्रय, भोजन और कपड़ा की व्यवस्था प्रेमालोक मिशन के द्वारा किया जा रहा है। इस कार्य में दानवीर स्मृतिशेष शिवजी सिंह पुत्र राकेश कुमार द्वारा आजीवन ईंधन आपूर्ति किए जाने का वचन प्राप्त हुआ है।