PATNA : हरियाणा से शराब मामले में गिरफ्तार बंदी फिल्मी स्टाइल में PMCH से फरार
- कार पर बैठ हार्न बजाते हुए पांच साथियों संग भागा
पटना। राजधानी पटना में शनिवार को फिल्मी स्टाइल में पुलिस के पांच जवानों की मौजूदगी में एक बंदी फरार हो गया। पीएमसीएच में इलाज के लिए लाए गए बंदी कमल सिंह ने पुलिस के जवान को लात मारी और भाग निकला। अस्पताल के अंदर और बाहर करीब पांच की संख्या में मौजूद बंदी के साथियों ने उसे कार पर बैठाया और हार्न बजाते हुए पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा ले गए। शराब मामले में हरियाणा से पकड़े गए बंदी के फरार होने के बाद पुलिस सकते में है। अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा से शराब मामले में गिरफ्तार बेउर जेल में बंद बंदी कमल सिंह को इलाज के लिए शनिवार की दोपहर पीएमसीएच लाया गया था। बंदी के साथ पुलिस के पांच जवान भी थे। बताया जाता है कि दो सिपाही इलाज के लिए पर्चा कटाने चले गए। अन्य दो सिपाही पानी पीने के लिए निकल गए। इस दौरान एक पुलिस का जवान बंदी के हाथ में लगी हथकड़ी को रस्सी से पकड़े हुए था। इसी बीच बंदी के दो साथी अस्पताल परिसर में आए और पुलिस को बातों में उलझा लिया। मौका देखकर बंदी ने रस्सी पकड़े सिपाही को लात मारी और तीनों भागने लगे। इसके पहले की पुलिस कुछ समझ पाती बंदी अपने पांच साथियों के साथ कार पर बैठकर फरार हो गया। अपराधी एक कार और दो बाइक लेकर आए थे। भागने के दौरान उन्होंने इतना हार्न बजाया कि डर कर अस्पताल परिसर में लोग रास्ता खाली करने लगे। पुलिस के जवान बंदी और उसके साथियों को पकड़ने के लिए दौड़े पर कामयाब नहीं हुए। घटना के दौरान अस्पताल परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।