PATNA : टाटा मेमोरियल अस्पताल की कैंसर स्क्रीनिंग टीम पहुंची फतुहा
फतुहा। गुरुवार को मुम्बई की टाटा मेमोरियल अस्पताल की कैंसर स्क्रीनिंग टीम फतुहा अस्पताल पहुंची तथा प्रखंड क्षेत्र में पाए गए कैंसर मरीजों के बारे में जानकारी ली। टीम में डॉ. जयदीपा, डॉ. मेहविश, डॉ. स्वीटी व डॉ. विक्रम के साथ-साथ अन्य कर्मी शामिल है। टीम के मुताबिक प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भ्रमण कर कैंसर से पीड़ित रोगियों की पहचान करना है। पहचान के बाद मरीज की टाटा मेमोरियल अस्पताल द्वारा मुफ्त जांच करा इलाज हेतु बेहतर सुविधा दी जाएगी। टीम ने बताया कि पिछले दिनों भ्रमण के दरम्यान प्रखंड के अलावलपुर गांव में एक 60 वर्षीय महिला को कैंसर पीड़ित मरीज के रुप में पहचान की गई है, जिसकी जांच टीम में आए चिकित्सक के द्वारा करायी जा रही है। टीम को हरसंभव मदद स्थानीय चिकित्सा प्रभारी डॉ. राज कुमार सिंह के द्वारा दी जा रही है।