पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसफ ने आर्म्स के साथ युवक को गिरफ्तार किया,पूछताछ जारी
पटना।पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।युवक के पास से एक पिस्टल बरामद की गई है।घटना के बाद से पटना एयरपोर्ट पर सनसनी का माहौल हो गया।सीआईएसएफ ने आनन-फानन में युवक को दबोचा और उससे पूछताछ करने के लिए ले गई।फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह नवादा का रहने वाला एजाज पटना से दिल्ली जाने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचा था। यात्रियों की जांच के क्रम में जब एजाज का बैग पुलिस ने चेक करना चाहा तो वो आनाकानी करने लगा। सख्ती करने पर उसने बैग जांच के लिए दिया।
चेकिंग के दौरान सीआइएसएफ की टीम ने देखा कि बैग के अंदर रखी टिफिन में देसी कट्टा छिपाया गया है। जिसपर तुरंत सीआइएसएफ ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में युवक साफ-साफ कुछ नहीं बता पा रहा था। सीआईएसएफ ने एजाज को एयरपोर्ट थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस लगातार इस शख्स से पूछाताछ कर रही है।