December 16, 2024

PATNA : पटना जंक्शन ऑटोस्टैंड में धरने पर बैठे डीजल-पेट्रोल ऑटो चालक ने किया प्रदर्शन, सरकार से आदेश वापस लेने की मांग

पटना। राजधानी पटना में डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर प्रतिबंध के बाद सभी काफी आक्रोश में हैं। आज पटना जंक्शन के बाहर स्थित टाटा पार्क ऑटोस्टैंड में कड़ी धूप में जमीन पर लेटकर दो दिवसीय धरने पर बैठे गए हैं। वहीं कुछ चालक ऑटो के उपर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। ऑटो चालक डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ऑटो पर लगे प्रतिबंध को फिलहाल हटाने की मांग कर रहे हैं। इस संबध में ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि हमलोग भूखे मरने लगे हैं। हमारे बच्चों के अब स्कूलों से नाम कटने के अल्टीमेटम मिलने लगे हैं। कमाई बंद हो गई है तो अब बच्चों की फीस कहां से भरें। हमलोग दो दिनों तक यहीं धरना देंगे ताकि सरकार हमारी बातों को मान ले। लेकिन अगर हमारी मांगों को नहीं सुना गया तो फिर बड़ा आंदोलन करेंगे।

विभाग की ईंट से ईंट बजा देंगे, हमारी लड़ाई पटना से दिल्ली तक गूंजेगी

वही एक अन्य चालक ने कहा की सरकार के पास अभी भी समय है। इस आदेश के लिए कम से कम एक साल का समय और दिया जाए। जिसके बाद हमलोग खुद अपने ऑटो को सीएनजी में बदल लेंगे, पर अचानक से बंद मत करवाइए। नहीं तो परिवहन विभाग की ईंट से ईंट बजा देंगे। हमारी लड़ाई पटना से दिल्ली तक गूंजेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर पटना के सभी मेन इलाकों में सीएनजी पंप लगाएं। क्यूंकि जिनके पास सीएनजी ऑटो है, उनको गैस भरवाने में 3 से 4 घंटे समय लगते हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed