बिहार में 17 दिनों में 12 रुपये तक बढे पेट्रोल डीजल के दाम, जानिए आज का नया रेट
पटना। बिहार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी थमने का नाम नहीं ले रही है। वाहन ईंधन की कीमतों में करीब 17 दिनों में 14वीं बार आज बढ़ोतरी की गई। इससे देश के सभी प्रमुख शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार हो गया है। वहीं कुछ स्थानों पर डीजल भी शतक को पार कर गया है। जिसमें बिहार राज्य भी शामिल है। इसको लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां सरकार को घेरने में लगी हुई है। तेल कंपनियों ने 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के रेट जारी कर दिए हैं। जिसके बाद बिहार में तेल की कीमत अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। प्रदेश में बीते 17 दिन के अंदर पेट्रोल में 12.75 और डीजल के दाम में 12.22 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसका सीधा असर तेल के ग्राहकों की जेब पर पड़ रहा है।
बुधवार को पेट्रोल 1.26 रुपये और डीजल में 1.20 रुपये की उछाल देखी गई है। मंगलवार को पेट्रोल 117.39 था, जो बढ़कर 118.65 रुपये हो गया। वहीं डीजल 102.11 से बढ़कर 103.31 रुपये हो गया। इस साल में यह सबसे ज्यादा कीमत है। वहीं, राजधानी पटना में पेट्रोल 116.29 रुपये और डीजल 101.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावे पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जिलों में मामूली वृद्धि हुई है।