छपरा में युवक की हत्या से इलाके में सनसनी; प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
छपरा। बिहार के छपरा जिलें के इसुआपुर में एक युवक की गला रेत का हत्या हो गई। मृतक का शव उसके गांव के ही चंवर में अर्धनिर्मित मकान के पास से मिला है। मृतक की पहचान इसुआपुर थाना के मुरवां गावं निवासी रंजन कुमार पिता जगजीवन राम के रूप में हुई है। युवक को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतारा गया है। मृतक के शव पर कई जगह धारदार हथियार के निशान है। हत्या में प्रयुक्त फसुली को भी शव के नजदीक से बरामद का लिया गया है।
दोस्तों के फोन के बाद घर से निकला, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि सोमबार के रात 9 बजे के करीब किसी का फोन आया, तभी रंजन आधा घंटा में लौट आने की बात कह घर से निकला लेकिन देर रात तक नही लौटा। रात में घर नही आने से परिजनों ने खोजबीन किया लेकिन कोई जानकारी नही मिली। घर से निकलने के आधे घंटे बाद से मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। आज सुबह गांव के चंवर से क्षत विक्षत स्थिति में शव बरामद हुआ है। युवक की हत्या ताड़ से रस निकालने वाले धारदार हथियार फसुली से की गई है। जिसे पुलिस ने घटनास्थल के समीप से बरामद कर लिया है। फ़िलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुच सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है।