PATNA : दुल्हिन बाज़ार में मछली तालाब पर पहरा दे रहे किसान की गोली मारकर हत्या, हथियार लहराते फरार हुए अपराधी
पटना। राजधानी पटना में बढ़ते अपराध के सामने पुलिस बेबस नजर आ रही है। मंगलवार की सुबह सुबह बेखौफ अपराधियों ने मछली तालाब पर पहरा दे रहे किसान को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है। वारदात पटना के दुल्हिन बाज़ार थाना का है। बताया जाता है कि महुआबाग गांव निवासी सुदामा यादव माले के नेता महुआबाग गांव स्थित तालाब पर मछली की पहरेदारी कर रहे थे।
उसी दौरान बेलगाम अपराधियों ने सुदामा यादव को ताबड़तोड़ तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पटना पुलिस की टीम मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अनुमंडल भेज दिया है। वहीं, घटना के बाद मृतक के घर में चीख-पुकार मची हुई है। इधर, पालीगंज एसडीपीओ अवधेश दीक्षित ने कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।