December 16, 2024

गोपालगंज में प्याज के ट्रक से 30 लाख की शराब जब्त, 275 कार्टन शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिलें में प्याज के बोरे के नीचे 30 लाख की शराब बरामद हुई। जानकारी के अनुसार, कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब की बरामदगी हुई। एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी। ट्रक पर लदे प्याज के नीचे शराब के 275 कार्टन मिले। कुचायकोट थाना के पुलिस ने बरामद करते हुए तीन तस्करों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बीच एक पोस्ट पर पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी इसी बीच शक के आधार पर प्याज ला दे एक ट्रक की जब तलाशी ली गई। उसमें रखे प्याज के बोरी के नीचे करीब 275 कार्टन शराब बरामद की गई बरामद शराब की कीमत 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

वही सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी लखनऊ से ट्रक द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर कूचायकोट थानाध्यक्ष अश्विनी तिवारी द्वारा बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच अभियान लगा दिया गया। इसी बीच एक डीसीएम ट्रक प्याज लादे चेक पोस्ट पार करने की कोशिश किया तभी पुलिस कर्मियों द्वारा उसे रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान प्याज के बोरी के नीचे छिपाया हुआ 275 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। वहीं वैशाली जिले के महुआ गाँव निवासी ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार को हिरासत में लेकर जांच की गई तो उसने दो अन्य लोगो की नाम बताई जिसके निशानदेही पर एक टीम अन्य दों तस्करो की गिरफतारी की गई। इनसब पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया गया हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed