बिहार MLC चुनाव : RJD का दावा- सभी सीटों पर महागठबंधन की जीत सुनिश्चित
पटना। राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने सोमवार को स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र से हुए विधान परिषद चुनाव में सभी सीटों पर राजद महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत को सुनिश्चित बताया है। उन्होंने दावा किया है कि अधिकांश क्षेत्रों में प्रथम वरीयता के मत से ही राजद महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत होगी। उन्होंने कहा कि आज के मतदान से यह एकबार फिर स्पष्ट हो गया कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लोग बिहार के भविष्य के रूप में देख रहे हैं।
राजद प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान सरकार के प्रति आम लोगों विशेषकर पंचायत प्रतिनिधियों का जो आक्रोश है, वह मतदान के दौरान स्पष्ट रूप से देखने को मिला और पंचायत प्रतिनिधियों ने एकतरफा राजद महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान किया है। इस चुनाव में सत्ताधारी दल द्वारा जिस प्रकार धनबल और सरकारी मशीनरी का जिस प्रकार दुरूपयोग किया गया, उसका जबाव पंचायत प्रतिनिधियों ने जनबल से दिया है। उन्होंने चुनाव आयोग से मतगणना को पूर्णत: पारदर्शी तरीके से कराने की मांग की है। प्रखंडवार प्रत्येक चरण में सभी उम्मीदवारों को प्राप्त मतों एवं अवैध मतों की घोषणा सार्वजनिक रूप से होनी चाहिए।