PATNA : घर में लगी आग, लाखों की संपति खाक, तीन मवेशी भी मरे
फतुहा। सोमवार अहले सुबह थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में अचानक एक घर में आग लग गयी। घर का छत फुस के होने के कारण तथा घर के अंदर भूसा रखे रहने के कारण आग पूरे घर को अपने चपेट में ले लिया। हालांकि यह देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई तथा ग्रामीणों द्वारा मोटर चलाकर तथा चापाकल से पानी डाल आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि घर के अंदर बंधी तीन मवेशी (गाय) बुरी तरह से झुलस कर मर गयी। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया। घर में आग कैसे लगी, यह स्पष्ट नही हो सका है लेकिन विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जाहिर की जा रही है।
घर मालिक नरेश महतो के मुताबिक इस घटना से जहां लाखों रुपए की संपति खाक हो गई है, वहीं लाख रुपए की मवेशी का भी नुकसान हुआ है। घर मालिक के मुताबिक नींद टूटी तो आग लगी हुई थी। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों को दी। थाने में घर मालिक के द्वारा लिखित सूचना दिए जाने की बात कही गई है।