PATNA : फुलवारीशरीफ से मोकामा अपने घर लौट रहे पति पत्नी को ट्रक ने कुचला, पत्नी की गई जान, पति की हालत गंभीर
पटना। पटना के फुलवारीशरीफ से मोकामा अपने घर लौट रहे पति पत्नी को ट्रक ने बाइपास फोरलेन पर कुचल दिया। इस हादसे में पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि पति की हालत गंभीर है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल पति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मोकामा शंकरवार टाल निवासी पंकज कुमार (48) अपनी पत्नी सविता देवी (45) के साथ सोमवार की सुबह फुलवारी शरीफ से मोकामा लौट रहे थे।
इसी क्रम में भिखवा मोड़ के नजदीक तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने दोनों को कुचल डाला। घटना में सविता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि पंकज कुमार बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फतुहा थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला सविता देवी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, ट्रक चालक की तलाश में छापेमारी की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।