बिहार एमएलसी चुनाव : योगी मॉडल पर सीएम नीतीश ने साधी चुप्पी, कहीं यें खास बात
पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा दो दिन पहले बिहार में योगी माडल की जरूरत की बात कहने के बाद राजनीतिक गलियारे में इस पर खूब चर्चा हो रही थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कोटे से उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के इस बयान पर जदयू खेमे में बेचैनी थी। दिल्ली तक इसकी गूंज पहुंची थी। वहीं सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब तारकिशोर प्रसाद के बयान को केंद्र में रख इस बारे में सवाल किया गया तो इनकार मोड में उन्होंने कुछ नहीं कहा और सीधे अपनी गाड़ी में बैठ गए। नीतीश कुमार स्थानीय प्राधिकार कोटे के तहत होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए पटना सदर प्रखंड में बने मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे थे। मतदान के बाद लौटने के क्रम में संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में उन्होंने यह बात कही।
इन दिनों बिहार में किस्म-किस्म के कयास चल रहे हैं : सीएम नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की इन दिनों किस्म-किस्म के कयास चल रहे हैं। कभी उनके राज्यसभा जाने, कभी उप राष्ट्रपति तो कभी राष्ट्रपति व केंद्र में मंत्री बनाए जाने की चर्चा होती रहती है। ऐसे में भाजपा के तारकिशोर प्रसाद द्वारा बिहार में योगी माडल की बात ने राजनीतिक गलियारे में सनसनी पैदा कर दी थी। वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधि-व्यवस्था से जुड़े प्रश्न पर कहा कि कोई पूरे तौर पर यह दावा नहीं कर सकता कि घटनाएं एकदम खत्म हो जाएंगी। अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो। लगातार बैठक कर हमने कानूनी कार्रवाई की बात कही है। नीतीश कुमार ने कहा कि पहले की तुलना में बिहार में आपराधिक घटनाओं में तो कमी आई ही है। अपराध को बहुत हद तक नियंत्रित किया गया है। कोई पूरे तौर पर दावा नहीं कर सकता है कि घटनाएं पूरी तरह से खत्म हो जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई घटना घटती है तो पुलिस कार्रवाई करती है। कानूनी कार्रवाई भी होती है। दो दिन पहले उन्होंने समीक्षा बैठक में अपराध नियंत्रण से जुड़ी एक-एक बात कही है। मुख्यमंत्री से जब यह पूछा गया कि बिहार में योगी माडल पर चर्चा हो रही है तो उन्होंने कोई जबाव नहीं दिया और अपनी गाड़ी पर बैठ गए। वहीं इसके पूर्व खुद के राज्यसभा जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस तरह की खबरों से वह आश्चर्यचकित हो जाते हैं।