फतुहा : दो छात्रों के साथ बदमाशों ने की जमकर मारपीट, परिजनों ने लगाया रंगदारी मांगे जाने का आरोप
फतुहा। स्टेशन रोड में शनिवार को दो छात्रों के साथ बदमाशों ने जमकर मारपीट की। पीड़ित छात्र आकाश कुमार ने दो नामजद और 8-10 अज्ञात के खिलाफ फतुहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित खुसरुपुर निवासी आकाश के अनुसार वह अपने गांव के ही दोस्त अभिषेक कुमार के साथ फतुहा स्टेशन रोड में कोचिंग करने आया था। कोचिंग से छुट्टी मिलने के बाद दोनों ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। इसी बीच पूर्व से घात लगाए 8-10 बदमाश अभिषेक को मारने लगे। उसे बचाने में आकाश भी घायल हो गया। भीड़ जुटता देख सभी फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां पहुंचे परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी रंगदारी मांगी गई थी। उस वक्त भी बदमाश अभिषेक से बोल रहे थे कि तेरा बाप शोरूम चलाता है, तुम्हें पांच लाख रंगदारी देना होगा। रंगदारी की मांग को लेकर ही इस मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।