बिहार में मैट्रिक परीक्षा के परिणाम ने छीनी 3 जिंदगी; सिवान में 2 और बेगूसराय 1 छात्रा की हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम

पटना। बिहार में मैट्रिक परीक्षा का परिणाम आ गया है। जहाँ एक और बड़ी तादाद में छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी है। वहीं, कुछ छात्र फेल भी हो गए हैं। वही इसके साथ ही बिहार में मैट्रिक परीक्षा के परिणाम ने तीन छात्राओं की जान ले ली है। दरअसल बीती रात रिजल्ट आने के बाद सिवान में एक छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी जबकि सिवान जिले के ही एक छात्रा की मौत हार्ट अटैक आने से हो गई थी। वहीं अब ताजा मामला बेगूसराय से सामने आए हैं जहां मैट्रिक परीक्षा में असफल होने के बाद बेगूसराय की 16 वर्षीय छात्रा सुमन कुमारी ने फेल होने के कारण अपने घर में देर रात फांसी लगा ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैं। घटना बेगूसराय जिलें के छौराही थाना क्षेत्र के सावत पंचायत अंतर्गत बखड़ा गांव की है। यहाँ नारायण पासवान की 16 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी ने इस बार दसवीं की परीक्षा दी थी। गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आया तो सुमन कुमारी गणित विषय में फेल कर गई। इसी से आहत होकर उसने गुरुवार की रात ही पंखे से फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

सिवान में सेकंड आने पर छात्रा ने की खुदकुशी
जानकारी के अनुसार, इससे पहले सिवान में मखदूम सराय निवासी छोटू लाल की पुत्री निशा कुमारी ने भी रिजल्ट से आहत होकर खुदकुशी कर ली थी। बताया जाता है कि निशा की साथी प्रथम श्रेणी से पास हुई, जबकि वह ट्वितीय श्रेणी से पास हुई। इसी बात से निराश होकर उसने गले में फंदा लगा लिया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों की टीम ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सिवान में मैट्रिक परीक्षा में सेकंड आने पर छात्रा की हार्ट अटैक से मौत
वहीं, सिवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह में हार्ट अटैक आने से एक छात्रा की मौत हो गई। मरने वाली छात्रा की पहचान आजम अली की बेटी सौम्या परवीन के रूप में हुई है। बताया जाता है कि उसने काफी मेहनत से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। लेकिन जैसे ही उसे पता चला कि वह सेकेंड डिवीजन आई है, उसे हर्ट अटैक आ गया। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।