लालू को एकबार फिर नहीं मिली जमानत, बेंच नही बैठने से झारखंड हाईकोर्ट की टली सुनवाई
रांची। चारा घोटाले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई टल गई है। अब अगले हफ्ते मामले में सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दिन हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई के लिए 1 अप्रैल की तारीख निर्धारित की थी। लेकिन हाईकोर्ट की जिस बेंच में लालू यादव का मामला सूचीबद्ध था, वह बेंच आज नहीं बैठी। इससे पहले हुई सुनवाई में रांची हाईकोर्ट ने लोअर कोर्ट से रिपोर्ट मांगी थी।
अब फिर अगले हफ्ते होगी सुनवाई
बता दे की डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआई कोर्ट से सजा मिलने के बाद लालू यादव ने जमानत के लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है। एक अप्रैल को सुनवाई होनी थी लेकिन किन्हीं वजहों से सुनवाई टल गई। वही अब इस मामले पर अगले हफ्ते मामले में सुनवाई होनी है। वही, इस जानकारी के बाद पटना स्थित राबड़ी आवास पर सन्नाटा पसर गया है। जानकारी के अनुसार, अभी लालू यादव दिल्ली AIIMS में एडमिट हैं, पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें रांची रिम्स से एम्स भेजा गया था। चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ की अवैध निकासी के मामले में आरजेडी मुखिया को सजा हुई है। सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 21 फरवरी को लालू यादव सहित 75 आरोपियों को सजा सुनाई थी। लालू प्रसाद को 5 साल के जेल और 60 लाख जुर्माने की सजा दी गई थी।