December 16, 2024

जेडीयू नेता दीपक मेहता की हत्या पर विधानसभा के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन, नीतीश सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पटना। बिहार में जेडीयू नेता की हत्या के मामले को लेकर सियासत बढ़ती जा रही है। बढ़ते अपराध को लेकर बिहार विधानसभा के अंदर बाहर जमकर हंगामा हुआ। बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। लेकिन आज की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर माले विधायकों ने सरकार को घेरने की कोशिश की। पहले तो माले विधायकों ने विधानसभा के बाहर हंगामा किया, उसके बाद जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी विधायकों ने वहां भी हंगामा कर दिया। सदन के अंदर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि सदन शुरू होते ही इस तरह हंगामा करना अच्छी बात नहीं है। जब आपका समय आएगा तब अपनी बात रखियेगा।

विपक्ष ने बढ़ते अपराध को लेकर सरकार को घेरा। साथ ही जेडीयू नेता के हत्यारे की जल्द गिरफ़्तारी की मांग की। इसके साथ ही विपक्ष ने सरकार को घेर्त्व हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री पर ही हमला हो जाता है तो बिहार में किस बात का सुशासन है। माले विधायकों ने हाथों में बैनर पोस्टर लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बता दे की इसके पूर्व दानापुर में अपराधियों ने सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के नेता और दानापुर नगर परिषद के उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed