राजधानी पटना में जल्द बनेगें 3 नए मॉल, नगर निगम ने इन जगहों का किया चयन
पटना। बिहार की राजधानी पटना के अलग-अलग इलाकों में कई बड़े- बड़े मॉल्स खुल चुके हैं। लेकिन अब पटना नगर निगम का अपनी हिस्सेदारी में राजधानी के 3 इलाकों में शानदार मॉल बनाएगा। इसके लिए जगह का चयन कर लिया गया है। पिछले दो-तीन सालों से इस तरह की कवायद चल रही थी लेकिन यह परियोजना धरातल पर नहीं उतर सकी। इस बार के बजट 2022-23 में फिर से मॉल बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। 218 करोड़ में पीपीपी मोड पर मॉल बनाने की योजना है। यह तीन शॉपिंग मॉल पीपीपी मोड पर बनाये जायेगें। इसके लिए शहर के तीन इलाकों का चयन भी कर लिया गया है। पहला मॉल राजेंद्र नगर मोड़ के पास बनेगा, जिसकी लागत 113.99 करोड़ रुपए होगी। आर्य कुमार रोड में मछुआ टोली के पास दूसरे मॉल का निर्माण प्रस्तावित है। इसके निर्माण की लागत 66.43 करोड़ रुपए होगी।
इसी तरह खेतान मार्केट के नजदीक भंवर पोखर पार्क के आसपास में तीसरा मॉल बनेगा। इसकी लागत 37.50 करोड़ रुपए होगी। इस तरह तीनों मॉल को बनाने में कुल 217.92 करोड़ रुपए की लागत का प्रस्ताव है। इसमें नगर निगम का शेयर पचास फीसदी अर्थात 108.96 करोड़ रुपए होगा। सबसे खास बात यह है कि ये मॉल्स बोरिंग रोड, फ्रेजर रोड, कंकड़बाग जैसे पॉश इलाकों को छोड़कर अन्य इलाकों में बनाए जाएंगे।