द कश्मीर फाइल्स पर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, राजद विधायकों ने फिल्म की फाड़ी टिकटें
पटना। विधानसभा में सोमवार को फिल्म दि कश्मीर फाइल्स के ऊपर जमकर हंगामा हुआ। बताया जा रहा हैं की तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को सरकार ने सभी विधायकों को फिल्म दिखाने के लिए कहा था। सभी एमएलए को इसके लिए उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने टिकट दिए थे। विधानसभा की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई विधायक हंगामा करने लगे। माले और राजद के सदस्यों ने फिल्म कश्मीर फाइल्स में धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाकर फिल्म के टिकट फाड़ दिया। हंगामा कर रहे विपक्ष ने टिकट आसन के सामने फेंक दिए। हालाकि कांग्रेस फिल्म को विरोध में शामिल नहीं हुई।
जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई विधायक विरोध करने लगे। वही माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि भाजपा कश्मीर फाइल्स की आड़ में नफरत का टिकट बांट रही है। इस फिल्म के द्वरा समाज का भाजपाईकरण करने की कोशिश की जा रही है, हम ऐसा नहीं होने देंगे। वही राजद विधायक रामप्रीत सादा ने कहा कि अत्याचार को हिंदू-मुस्लिम में नहीं बांटा जाए। आरजेडी विधायक राकेश रोशन ने कहा कि सरकार फिल्म दिखाकर क्या संदेश देना चाह रही है समझ नहीं आता। अगर दिखाना ही है तो बेरोजगारी दिखाएं, कुपोषण दिखाएं। देश में बढ़ रही अशिक्षा को सामने लाएं। कार्यवाही के दौरान विरोध करने पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि टिकट इस लिए दिया गया है कि सदस्य फिल्म देखें। पहले दि कश्मीर फाइल्मस देख लें फिर तय करें कि धार्मिक भावना आहत की गई है या नहीं।