CM नीतीश पर हुए हमले के विरोध आज बख्तियारपुर बाजार बंद, व्यवसायी वर्ग काली पट्टी बांधकर करेगें प्रदर्शन
पटना। बीते दिन मुख्यमंत्री के साथ बख्तियारपुर में हुए हमले को लेकर बख्तियारपुर के व्यवसायियों ने अपनी दुकान प्रतिष्ठान-बंद करके काली पट्टी लगाकर बैठ गए हैं। इस घटना के बाद बख्तियारपुर के व्यवसायियों में आक्रोश देखने को मिला। व्यवसायियों ने आज सोमवार को पूरे बख्तियारपुर बाजार को बंद करने का निर्णय लिया है। सीएम नीतीश कुमार पर हुए हमले को लेकर वे आहत थे। दुकानदारों ने कहा कि मुख्यमंत्री जी हमारे घर के हैं और यहां के लोग मुख्यमंत्री को घर की मुर्गी दाल बराबर समझ लिए हैं। हम लोग हाथ जोड़कर उनसे क्षमा प्रार्थी हैं। हम सभी व्यवसाई इस घटना पर शर्मिंदा हैं। मुख्यमंत्री जी हमें माफ कर दो। कहा जा रहा है कि जिस युवक ने सीएम नीतीश कुमार पर मुक्का चलाया वह भी व्यवसायी था। उसका परिवार बख्तियारपुर बाजार में प्रतिष्ठान चलाता है।
राजधानी पटना से सटे बख्तियारपुर में रविवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक सिरफिरे युवक ने मुक्का चला दिया। हालांकि मौके पर तैनात मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उसे पकड़ लिया। बाद में पता चला कि वह युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। इसलिए उस पर कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं होगी। सीएम नीतीश ने भी कोई कार्रवाई करने से मना कर दिया है।