December 16, 2024

कोरोनाकाल में 2 साल बाद उर्स के मौके पर निकला चादर जुलूस, हजरत मखदूम एलहदाद रहमतुल्लाह अलैहे का सालाना उर्स में उमड़े अकीदतमन्द

फुलवारीशरीफ, अजीत। कोरोना काल के 2 साल बाद फुलवारी शरीफ में नया टोला कर्बला मोड़ स्थित हजरत मखदूम एलहदाद रहमतुल्लाह अलैहे के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर चादर पोशी करने अकीदत मंदों का सैलाब उमड़ पड़ा। पारंपरिक तरीके से निकले चादर जुलूस में बैंड बाजे के साथ नगर के सभी प्रमुख मार्गो से होता हुआ चादर पोशी जुलूस मजार के पास पहुंचा और वहां चादर पोशी की गई। स्थानीय राजद नेता पूर्व वार्ड पार्षद कौशर खान ने बताया कि हजरत मखदूम एलहदाद रहमतुल्लाह अलैहे के सालाना उर्स के मुबारक मौके पर गुलपोशी फातेहा खानी व कव्वाली का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। राजद नेता कौसर खान और वार्ड नं 21 की पार्षद अलीमुन निशा ने अपने सहयोगी के साथ चादर पोषी की और अमन चैन की दुआ मांगी। जिला अध्यक्ष इंजीनियर आफताब आलम ने कहा कि हजरत मखदूम एलहदाद रहमतुल्ला अलैह के मजार पर चादर पोशी कर मुल्क व सूबे की खुशहाली व तरक्की की दुआएं मांगी गई।

वही उर्स मुबारक को लेकर नगर में मेला सा लगा रहा। 2 सालों बाद ऐसे आयोजन से लोगों में एक अलग सा उत्साह देखने को मिला। चादर पोशी जुलूस में बैंड बाजों के सूफियाना धुनों पर लोग झूमते रहे। रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। साथ में राजद जिला उपाध्यक्ष इंजीनियर आफताब आलम, नौशाद खान, मदन खान, आलमगीर खान, राजी अमीन ,सिकंदर मलिक, नेयाज खान, विकी ,रॉकी ,अमजद खान, राजू, साबिर, वसीमुल हक,अजहर मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed