February 22, 2025

बिजली दर में बढ़ोतरी को अस्वीकार करना जनता की जीत : AAP

पटना। आम आदमी पार्टी (आप) ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग द्वारा बिजली कंपनी द्वारा बिजली दरों में प्रस्तावित 9.90 प्रतिशत की बढ़ोतरी को अस्वीकार करने के फैसले को जनता की जीत बताया है। उल्लेखनीय है कि है बिजली कंपनी ने नए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बिजली दर में 9.90 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जिसे सरकार ने खारिज कर दिया।
प्रदेश प्रवक्ता बब्लू प्रकाश ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में पार्टी ने जनता के साथ संघर्ष किया, जिसका परिणाम है कि राज्य सरकार को बिजली टैरिफ में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं करने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने बिहार में बिजली दर पर हुई जनसुनवाई के दौरान सोशल आॅडिट टीम के संस्थापक संजीव श्रीवास्तव, जन संघर्ष मोर्चा के साथी प्रदीप मेहता, रामभजन यादव तथा चिकित्सक डॉ. पंकज गुप्ता के सकारात्मक प्रयासों की भी सराहना की।

You may have missed