PATNA : होली में आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए अलर्टमोड पर होंगे राजधानी के अस्पताल
पटना। होली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अस्पतालों की इमरजेंसी सेवा 24 घंटे जारी रहेगी। यह व्यवस्था शुक्रवार से रविवार तक जारी रहेगी। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच, आईजीआईएमएस, एम्स पटना, एनएमसीएच, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल, राजवंशी नगर हड्डी अस्पताल, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल, गर्दनीबाग अस्पताल व अन्य शहरी पीएचसी 24 घंटे काम करेंगे। आपात स्थिति से निपटने के लिए इन अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टरों और नर्सिंग सहायक की तैनाती की गई है। सिविल सर्जन डॉ. विभा सिंह ने बताया कि सभी अस्पतालों को आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया है।
वही जिले के सभी एंबुलेंस सेवाओं को एक्टिव मोड पर रखा जाएगा। पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. आईएस ठाकुर और प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि मेडिकल और सर्जिकल इमरजेंसी में नियमित डॉक्टरों के अलावा कुछ अतिरिक्त डॉक्टरों की भी ड्यूटी लगा दी गई है। वहीं, आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि ट्रामा और मेडिकल इमरजेंसी को भी सचेत रहने को कहा गया है।