PATNA : होलिका दहन आज : अलर्ट मोड़ पर पटना पुलिस, शहर में पुलिस का फ्लैगमार्च
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/03/03-10.jpg)
पटना। शहर में रंगोत्सव की धूम है। घर से लेकर बाजार तक तैयारी जोरों पर है। गुरुवार को होलिका दहन के लिए चौक-चौराहों पर लकड़ियों का ढेर लग गया है। रात 12 बजकर 57 मिनट के बाद होलिका दहन का मुहूर्त है। उससे पहले महिलाएं होलिका पूजन करेंगी। वही होलिका दहन को लेकर पटना पुलिस अलर्ट है। गुरुवार की देर रात सभी थानों की पुलिस को अपने-अपने इलाके में गश्ती व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये हैं। होलिका दहन के दौरान फायरब्रिगेड दस्ता भी अलर्ट रहेगा। मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिस टीम की तैनाती रहेगी। अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। दूसरी ओर पुलिस ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से कई जगहों पर जांच की जा रही हैं। इस कड़ी में बुधवार की सुबह से ही कोतवाली, पाटलिपुत्र, सुल्तानगंज, कंकड़बाग, कदमकुआं, एसके पुरी समेत अन्य थानों की पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया था। पुलिस टीम गलियों में भी घुसी और संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की गई। वही इसके साथ साथ-एसके पुरी समेत अन्य थानों की पुलिस ने जांच अभियान शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ एंटी लीकर टास्क फोर्स की टीम राजधानी में पेट्रोलिंग कर रही है। कई थानों में एंटी लीकर टास्क फोर्स को शराब माफियाओं पर नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं। कई थानों में एएलटीएफ की तैनाती की गयी है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
पटना के चौक चौराहों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच, 3 गिरफ्तार
पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर ब्रेथ एनालाइजर से जांच की। इस दौरान शराब के नशे में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। दरअसल होली को लेकर सुल्तानगंज थाने की पुलिस कई इलाकों में ब्रेथ एनालाइजर मशीन की मदद से संदिग्धों की जांच कर रही थी। इस दौरान लॉक कॉलेज के सामने से कमरूद्दीन, महेंद्रू से दीपू कुमार और घघा घाट से रेयाज को पकड़ा गया। थानेदार शेर सिंह यादव के मुताबिक तीनों की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इसके अलावा सुल्तानगंज पुलिस ने टिकिया टोली, भागीरथी लेन, मुसल्लहपुर हाट, शाहगुज सहित अन्य जगहों पर जांच अभियान चलाया। चौक-चौराहे और पान दुकानों पर खड़े तीन दर्जन से अधिक लोगों की जांच ब्रेथ एनालाइजर मशीन से की गयी है।