February 24, 2025

PATNA : चिकित्सकों के साथ उपमुख्यमंत्री ने की प्री-बजट बैठक, बोले- सुझावों पर विचारोपरान्त लिए जाएंगे आवश्यक निर्णय

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बुधवार को चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बजट पूर्व बैठक की एवं चिकित्सा संबंधी आवश्यक प्रावधानों के विषय में विमर्श किया। पटना के पारस अस्पताल के निदेशक डॉ. एए हई और रूबन अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के आगामी बजट में आम लोगों की सुविधा के दृष्टिकोण से चिकित्सा के क्षेत्र में कतिपय आवश्यक प्रावधान करने का अनुरोध किया। प्रतिनिधिमंडल ने आग्रह करते हुए कहा कि आगामी मेडिकल बजट को 3 प्रतिशत से बढ़ाकर 6 प्रतिशत किया जाए। उनके द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के तहत वर्तमान में सीजीएचएस स्वीकृत अस्पतालों में ही इलाज की सुविधा है। इसके लिए क्लीनिकल एक्ट में आवश्यक संशोधन करके अन्य अस्पतालों को भी मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत जोड़ा जाए, साथ ही बिहार सरकार व्यापक जनहित में अल्पकालीन और दीर्घकालीन हेल्थ पॉलिसी बनाए।
बजट पूर्व बैठक रही सकारात्मक
इसके बाद उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बजट पूर्व बैठक सकारात्मक रही है। उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझाव पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे एवं विभाग के अन्य वरीय अधिकारियों से विचारोपरान्त आवश्यक निर्णय लिया जाएगा। हमारा प्रयास है कि स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के अंतर्गत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का बेहतर लाभ आम लोगों को मिल सके।
ये डॉक्टर रहे शामिल
चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल में जयप्रभा मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉ. अरुण कुमार, एम्स के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव, पारस अस्पताल के डॉ. तलत हालिम, आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल, मेदांता अस्पताल के उपनिदेशक डॉ. रवि शंकर, अपोलो अस्पताल के यूनिट हेड डॉ. अजय कुमार, डॉ. सुनील कुमार, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पूनम दीक्षित, पटना के हेल्थ केयर एक्सपर्ट खुर्शीद अहमद, मगध अस्पताल के डॉ. मुकेश कुमार सहित अन्य वरीय चिकित्सक शामिल थे।

You may have missed