लोजपा में बगावत,अब लोजपा सेकुलर का स्थापना करेंगे बागी नेता
पटना।केंद्रीय उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोक जनशक्ति पार्टी में बगावत की घोषणा हो चुकी है।स्थापना काल से लोजपा में सक्रिय डॉ सत्यानंद शर्मा ने अन्य कई नेताओं के साथ मिलकर लोजपा को छोड़कर लोजपा सेकुलर के गठन का घोषणा किया है।लोजपा के बागी नेताओं ने आज संवाददाता सम्मेलन के दौरान बगावत के स्वर बुलंद की है।साथ ही कहा कि पार्टी के अंदर सिर्फ वंशवाद एवं धन तंत्र ही हावी है। बताया जाता है है कि लोजपा से बगावत करने वाले इस गुट को पार्टी से पहले से नाराज चल चले आ रहे हैं पूर्व सांसद रामा सिंह समेत कई अन्य नेताओं का समर्थन हासिल है।
सत्यानंद शर्मा ने कहा कि लोजपा में अब आंतरिक लोकतंत्र समाप्त हो गया है।ऐसी स्थिति में पार्टी में बने रहना हर किसी के लिए कठिन हो गया है। अतः मजबूरी में वे और उनके कुछ साथी मिलकर अलग पार्टी बना कर अपनी राजनीतिक सक्रियता बरकरार रखने का निर्णय लिया है। सत्यानंद शर्मा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हैं, उनका दावा है कि उनके साथ पार्टी के कई राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी वर्तमान लोजपा को छोड़कर नई बनने वाली लोजपा सेकुलर का हिस्सा बनेंगे।