September 21, 2024

PATNA : प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर हुई 17 प्रतिशत, 2 की हुई मौत, मरीजों की संख्या बढ़ी

बिहार। पटना में अब कोरोना बेकाबू हो चला है। गुरुवार को पटना में 1407 नए कोरोना संक्रमित मिले। जांच सैंपल को देखें तो संक्रमण दर बढ़कर 17 फीसदी हो गई है। संक्रमितों में पटना एम्स और पीएमसीएच के 26 डॉक्टर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो राज्य में सबसे ज्यादा संक्रमण दर पटना का ही है। पटना में कुल 7944 लोगों की कोरोना जांच बुधवार को हुई थी। इनमें 1407 लोग पॉजिटिव आए। यानी करीब 17.7 फीसदी लोग संक्रमित हुए। वहीं, एक दिन पहले 4 जनवरी को 1015 लोग पॉजिटिव आए थे।

यही नही उस दिन 8375 लोगों की जांच हुई थी। इस तरह संक्रमण की दर लगभग 12 फीसदी से बढ़कर 17 फीसदी पर जा पहुंची है। हालांकि, अस्पतालों में होने वाली आरटीपीसीआर जांच में यह दर 4 से 5 फीसदी तक ही है। पीएमसीएच में गुरुवार को 1982 जांच में 84 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें 12 पीएमसीएच के डॉक्टर हैं। वहीं, एम्स पटना में 4076 जांच में 215 लोग संक्रमित मिले हैं। इनमें 137 एम्स के डॉक्टर स्वास्थ्यकर्मी व अन्य मरीज शामिल हैं। संक्रमित डॉक्टरों में एम्स के ट्रॉमा प्रभारी डॉ. अनिल कुमार समेत 14 डॉक्टर शामिल हैं।

भर्ती मरीजों की संख्या भी बढ़ी

एम्स और पीएमसीएच में कोरोना संक्रमण से गंभीर हुए मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है गुरुवार को एम्स में पांच और पीएमसीएच में 2 नए मरीज भर्ती हुए। अब एम्स में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। वहीं, पीएमसीएच में कुल मरीजों की संख्या 5 हो गई है। वही पटना सिविल कोर्ट में भी एक न्यायिक पदाधिकारी, 12 कर्मचारी समेत 19 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें छह आने वाले वकील हैं।

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed