February 6, 2025

राहुल गांधी ही जनता की पहली पसंद: राठौड़

पटना। जदयू नेता एवं विधान पार्षद गुलाम रसूल बलयावी के द्वारा दिये गये बयान पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू समझ चुकी है कि प्रधानमंत्री मोदी की करारी हार होगी और उस हार का ठिकरा अपने माथे पर नहीं लेना चाहती। दूसरी ओर बलयावी ने अपने बयान से यह भी स्पष्ट कर दिया कि नरेन्द्र मोदी से प्रभावशाली नीतीश कुमार हैं। जबकि बलयावी भी गफलत में हैं क्योंकि ये दोनों नेताओं के चेहरे समाज में और देश में विभाजनकारी एवं अवसरवादी चेहरे के रूप में प्रसिद्ध हैं, इसीलिए जनता को प्रधानमंत्री के रूप में मात्र एक ही चेहरा पसंद है वो हैं राहुल गांधी, जिनपर देश के सभी वर्ग के लोगों का आस्था एवं विश्वास है।

You may have missed